Friday 11 April 2014

बिजली नहीं है




मुहल्ले में आज बिजली नहीं है

पगलाए न हैं बस यही कमी है

इतेफाक कि अभी गर्मी नहीं है

राहत मौसम की इतनी बडी है

अंधेरे से आज मुलाकात हुई है

लैंप, लालटेन की कमी खली है

मोमबती ने एक सहारा दिया है

जिंदगी का रंग बदलाव लिए है

भूमंडलीयता का पथ अवरोध है

इंटरनेट- टीवी भी निषेध सा है

बचपन कार्टूनों से मुक्त हुआ है

नारीत्व सोप आपेरा से बचा है

दफ्तरों का काम हराम हुआ है

तभी तो कविमन बेचैन हुआ है

11 घंटों बाद आठ बजने को है

रोशनियों ने सब ढांप लिया है

झांक इंसान में भांप लिया है

खोखला वो कितना हो गया है

जीवन फिर से शुरू हो गया है।

समीर कश्यप

11-4-2014 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...