Sunday 22 June 2014

कनैड स्कूल में स्वच्छता अभियान मनाया गया


मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड में स्वचछता अभियान मनाया गया। एक सप्ताह तक चले इस अभियान के समापन पर पाठशाला के प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह चौहान ने इसकी सफलता पर बच्चों की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार बढ चढ कर कार्यक्रमों में भाग लेने के उन्हे प्रोत्साहित किया। इको क्लब की प्रभारी पूनम गुलेरिया ने बताया कि अभियान के दौरान मनाए गए स्वच्छता प्रहरी दिवस पर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जबकि पर्यावरण और स्वच्छता से संंबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में शिवप्रिया, कोमल व नीरज ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में सीमा, रमनद्वीप व अंजली ने बाजी मारी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों ने कनैड गांव में रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान बच्चों ने नारों से लोगों का स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। गुलेरिया ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में मनीषा प्रथम, आरती सकलानी द्वितिय और दिव्या तृतीय रही। स्लोगन लेखन में साक्षी, सिद्धार्थ और सीमा अव्वल रहे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...