Monday 9 June 2014

चौहट्टा में शनिवार को बहाल की जाए ट्रैफिक व्यवस्था


मंडी। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी की शहरी इकाई ने मंडी व्यापार मंडल की चौहट्टा में शनिवार को ट्रैफिक बहाल करने की मांग का समर्थन किया है। सीपीआई के महासचिव समीर कश्यप ने कहा कि पार्टी ने इस मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर इस फैसले पर आपत्ती जताई थी। उन्होने कहा कि चौहट्टा में टैफिक बंद कर देने का खामियाजा चौहट्टा बाजार के साथ लगते मुहल्लों को भुगतना पड रहा है। उन्होने कहा कि ट्रैफिक बंद कर देने से दोपहिया वाहनों, रेहडियों और तिपहिया वाहनों की भीड इन मुहल्लों की प्राचीन समय में बनी तंग और संकरी गलियों में घुस आती है। जिससे इन रिहायशी इलाकों में लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को इस टैफिक के कारण कई परेशानियां उठानी पड रही हैं। वाहनों की भारी तादात इन गलियों में आ जाने के कारण लोगों को हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। वहीं पर इन मुहल्लों में स्थित दुकानों के व्यापारियों पर भी विपरीत प्रभाव पड रहा है। भाकपा ने मांग की है कि चौहट्टा के सौन्दर्यीकरण के नाम पर शहरवासियों के अमन चैन से खिलवाड न किया जाए और इस तुगलकी फरमान को तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने चौहट्टा को सुंदर बनाने की दलील देकर प्रत्येक शनिवार को सायं 6 बजे से 8 बजे तक ट्रैफिक बंद करने की अधिसूचना जारी की है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...