Monday 30 June 2014

अलग पंगत में बिठाने पर मामला दर्ज किया


मंडी। औट थाना के अंतर्गत आने वाली मुराह ग्राम पंचायत की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में जातिगत भेदभाव के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पाठशाला की गोल्डन जुबली पूरी होने का कार्यक्रम विगत 23 जून को स्कूल परिसर में मनाया जा रहा था। लेकिन पचासवीं सालगिरह के मौके पर एक ऐसा मंजर सामने आया जिसने अनुसूचित जाति के बच्चों को एक बार फिर से जातिय आधार पर सामाजिक बराबरी से वंचित कर दिया। पाठशाला में कार्यक्रम के दौरान जब भोजन परोसा जाने लगा तो वहां मौजूद पाठशाला के अध्यापकों ने अनुसूचित जाति के बच्चों को अलग पंगत में बिठा कर उन्हे भोजन वितरित किया। जिससे अनुसूचित जाति के इन बच्चों को एक बार फिर से जातिय असमानता के कारण अश्पृष्यता का सामना करके आहत होना पडा। बच्चों के साथ जातिय आधार पर हुए इस भेदभाव के खिलाफ मुराह (थाची) निवासी उतम राम पुत्र सौजू राम ने औट थाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। इधर, जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होने बताया कि इस मामले की तहकीकात औट थाना प्रभारी उपनिरिक्षक अनिल ठाकुर को सौंपी गई है। उन्होने कहा कि मामले में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...