Monday 10 November 2014

निगम की बस मनमाने ढंग से चलाने की उपायुक्त से की शिकायत


मंडी। यहां के एक निजी बस आपरेटर ने ब्रहोग-जाछ-सुंदरनगर रूट पर एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो की बस मनमाने ढंग से चलाने की शिकायत उपायुक्त मंडी से की है। उन्होने उपायुक्त को ज्ञापन के माध्यम से बस को निर्धारित समय पर प्रस्थान करने का आग्रह किया है। बस मालिक कमल किशोर के मुताबिक उनकी बस को मंडी-करसोग-ममेल रूट जारी किया गया है और उनकी बस इस रूट पर नियमित व समयानुसार चल रही है। इसी रूट पर एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो की बस ब्रहोग-जाछ-सुंदरनगर भी चलती है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के अभिलेख के अनुसार बस का जाछ से सुंदरनगर की तरफ चलने का प्रस्थान समय 07.03 प्रात:काल बनता है। जबकि यह बस 07.30 प्रात:काल जाछ से प्रस्थान कर रही है। एचआरटीसी की बस उनकी बस के साथ-साथ पांच-सात मिनट के अंतराल पर प्रतिस्पर्धा में चल रही है। ऐसे में हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस बारे में जब उन्होने आरटीओ मंडी को लिखित शिकायत दी तो आरटीओ ने कार्यवाही करते हुए प्रबंधक एचआरटीसी सुंदरनगर को जाछ से 07.03 प्रात:काल पर चलने के निर्देश जारी किए थे। उन्होने बताया कि प्रबंधक एचआरटीसी सुंदरनगर ने भी लिखित रूप से आरटीओ को दिए अपने जवाब में माना है कि यह बस 07.30 प्रात:काल में जाछ से प्रस्थान करती है। जिससे जाहिर होता है कि प्रबंधक एचआरटीसी सुंदरनगर की ओर से आरटीओ मंडी के आदेशों की अवहेलना करते हुए समयानुसार बस न चलाकर मनमाने ढंग से चलाई जा रही है। उन्होने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा का खामियाजा आम लोगों को दुर्घटना के रूप में भुगतना पड सकता है। इस रूट पर सडक़ अत्यंत खराब, ढलानदार और तीखे मोडों वाली है। ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कमल के अनुसार इस प्रतिस्पर्धा के कारण उनकी बस को आर्थिक हानी भी उठानी पड रही है। इस रूट पर पांच-सात मिनट के अंतराल पर परिवहन यात्री बसें चलाना जोखिमपूर्ण है। उन्होने उपायुक्त मंडी से आग्रह किया है कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए एचआरटीसी की बस को जाछ से समयानुसार 0.7.03 प्रात:काल में प्रस्थान करने के आदेश जारी किए जाएं। जिससे अकारण प्रतिस्पर्धा को समाप्त करके दुर्घटना के अंदेशे को टाला जा सके।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...