Sunday 30 November 2014

आशियानों को नियमित करने के लिए बने कानून


मंडी। मकान नियमितीकरण संघर्ष समिति (मंडी) ने प्रदेश सरकार से आशियानों को नियमित करने संबंधी कानून को जल्द तैयार करके इसे लागू करने की मांग की है। समिति ने मांग की है कि नये टीसीपी कानून के अस्तित्व में आने तक सभी वंचित लोगों को बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करने की अंतरिम राहत दी जाए। इस बारे में समिति ने प्रदेश के मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया है। शनिवार को होटल आर्यन बैंगलो में आयोजित बैठक में समिति के पदाधिकारी, सदस्य तथा मंडी की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें प्रदेश सरकार की ओर से नया टीसीपी कानून बनाए जाने को हो रही देरी के बारे में चर्चा की गई। समिति का मानना था कि इस देरी से लोगों को बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को हासिल करना फिर से टल गया है। समिति के अनुसार मंडी शहरवासी अपनी जमीनों पर घर बनाने के बावजूद सुविधाओं से मरहूम हैं। जिससे वह अपने को दोयम दर्जे का नागरिक समझने को मजबूर हो गए हैं। समिति का कहना था कि अनेकों बार प्रदेश सरकार को ज्ञापनों के माध्यम से आम जनता के हित में टीसीपी कानून बनाने के बारे में सुझाव और आपतियां प्रेषित की गई हैं। लेकिन इस कानून को अमलीजामा नहीं जा सका है। समिति का कहना है कि मंडी शहर के आम नागरिकों ने 200 मीटर से छोटे प्लाटों पर अपने घर बनाए हैं। हालांकि उनके मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन टीसीपी विभाग की अनुमति न होने के कारण उन्हे अनाधिकृत घोषित कर दिया गया है। मूलभूत सुविधाओं के बगैर लोग इन भवनों को प्रयोग करने से वंचित हैं। समिति की मांग है कि सैट बैक के प्रावधानों को समाप्त किया जाए। भवनों का नियमितिकरण साल 2006 की अधिसूचना के आधार पर फलोर के हिसाब से नाममात्र के शुल्क पर हो। भवनों की सौ फीसदी डैविएशन को नियमित किया जाए। इसके अलावा टीसीपी कानून की जटिलता को समाप्त करके इसे सरल किया जाए। जिससे अधिक से अधिक लोग नियमितीकरण का लाभ उठा कर अपने आशियानों को नियमित करवा सकें। बैठक में संघर्ष समिति के संयोजक उत्तम चंद सैनी, प्रधान अमर चंद वर्मा, सलाहकार हितेन्द्र शर्मा, महासचिव चंद्रमणी वर्मा, मिडिया प्रभारी समीर कश्यप, राजपूत सभा के मान सिंह राणा, वालिया सभा के रमेश वालिया, ब्राह्मण सभा के तेजिन्द्र मोहन शर्मा, प्रकाश शर्मा, राधास्वामी संतसंग प्रभारी तिलक राज कश्यप, समिति के पदाधिकारी और सदस्य बलवंत, ओम प्रकाश शर्मा, तिलक राम, रामेश्वर सिंह तथा अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...