Saturday 1 November 2014

संसद में उठाएंगे हाईकोर्ट के मंडी बेंच की मांगः रामस्वरूप शर्मा


मंडी। मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा को जिला बार एसोसिएशन के समारोह में सममानित किया गया। इस मौके पर उन्होने बार एसोसिएशन को सांसद निधि से दो लाख रूपये देने की घोषणा की। जिला बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होने प्रदेश के विभिन्न राष्ट्रिय राजमार्गों को बनाने के लिए प्राथमिकता से आवाज उठाई है। उन्होने कहा कि शीघ्र ही राजमार्गों को बनाने का कार्य पूरा किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रिय महत्व की पठानकोट-जोगिन्द्रनगर रेलमार्ग को मंडी से होते हुए लेह तक ले जाया जाएगा। उन्होने कहा कि 250 करोड से द्रंग में बनने वाले नमक कारखाने की सारी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जल्द ही कारखाने को शुरू करके यहां के नमक का निर्यात क्वालिटी में उत्पादन किया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रदेश का केन्द्र होने के कारण सभी सांसदों से विचार विमर्श के बाद मंडी में ही एमस खोला जाएगा। उन्होने कहा कि मंडी की विकास कार्यों में हमेशा अनदेखी हुई है। उन्होने कहा कि हाई कोर्ट का बेंच स्थापित करने के लिए लोकसभा में आवाज उठाई जाएगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों की पालना करते हुए जो भी कार्य सांसदों को सौंपे जा रहे हैं उन्हे पूरा करने के लिए समाज के विभिन्न वर्ग अपना सहयोग करें। इस अवसर पर बार एसोसिएशन की ओर से समारोह में आए सराज विधानसभा के विधायक जय राम ठाकुर, गोपालपुर के इंद्र सिंह और नाचन के विधायक विनोद कुमार को भी सममानित किया गया। विधायकों ने अपनी ऐच्छिक निधि से बार को एक एलएडी और अपनी-2 ओर से पांच हजार एक रूपये की राशि देने की घोषणा की। विधायकों ने बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए इस आयोजन के लिए धन्यावाद किया। मुखय अतिथि सांसद रामस्वरूप ने बार एसोसिएशन के नये सदस्यों को एक-2 पेन भी भेंट किया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान नीरज कपूर ने सांसद व उनके साथ आए गणमान्य लोगों को स्वागत और धन्यावाद किया। एसोसिएशन के उपप्रधान दिनेश सकलानी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष जवाहर ठाकुर, पूर्व विधायक डीडी ठाकुर, अजय राणा, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, पायल वैद्या, हेमपाल राणा, अधिवक्ता दुनी चंद शर्मा, पितांबर लाल गुप्ता, शांति लाल वैद्या, भारत भूषण शर्मा, अमर चंद वर्मा, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...