Tuesday 11 February 2014

दिव्या दुग्गल को सम्मानित करेगी खलवाहण पंचायत


मंडी। हाल ही में कर्नाटक के बेल्लेरी में राष्ट्रीय पाईका बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच कर हिमाचल प्रदेश के लिए रजत पदक जीतने वाली दिव्या दुगगल को बालीचौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंचायत खलवाहण की ओर से सम्मानित किया जाएगा। वहीं पर उच्च पाठशाला सुधराणी की ओर से दिव्या का अभिनंदन किया जाएगा। खलवाहण पंचायत के प्रधान भूमे राम और पाठशाला के मुखयध्यापक यज्ञदत शर्मा ने बताया कि दिव्या ने इससे पहले भी पंचायत और पाठशाला को विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई ट्राफियां अर्जित की हैं। उन्होने बताया कि दिव्या के राष्ट्रीय पाईका बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम की कप्तानी करके रजत पदक जीतने से खेल प्रेमियों व क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। उन्होने बताया कि पंचायत और पाठशाला की ओर से सममानित किये जाने के अलावा दिव्या को नगद राशि देकर भी पुरूस्कृत किया जाएगा। जबकि कुल्लू जिला के भुंतर निवासी ए क्लास ठेकेदार सतीश शर्मा ने दिव्या की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए 5100 रूपये की राशि दी है। उल्लेखनीय है कि बालीचौकी की दुर्गम पंचायत खलवाहण की दिव्या दुगगल प्रदेश के बैडमिंटन खेल में सितारा बन कर उभरी है। गरीब घर से संबंध रखने वाली दिव्या ने अपनी मेहनत के बूते राष्ट्रिय प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल करने की उपलब्धि अपने नाम की है। दिव्या के पिता संतराम ने बताया कि बैडमिंटन एक महंगा खेल है। प्रदेश में कोई बैडमिंटन अकादमी और स्पोर्टस होस्टल न होने के कारण गरीब घरों के प्रतिभावान खिलाडियों को भारी कठिनाईयों से गुजरना पड रहा है। उन्होने कहा कि दिव्या की प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतर कोचिंग और डाइट की आवश्यकता है। जिसके लिए प्रदेश सरकार, खेल विभाग और जिला प्रशासन से मदद की दरकार है। अगर दिव्या को यह सुविधाएं मुहैया हो जाती हैं तो वह अपनी प्रतिभा के बल पर अच्छे परिणाम देकर प्रदेश का नाम अंतर्रराष्ट्रिय और राष्ट्रिय स्तर पर गौरवान्वित कर सकने में सक्षम होगी।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...