Monday 13 April 2015

भू अधिग्रहण के खिलाफ 14 मई को भाकपा बोलेगी हल्ला


मंडी। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी (भाकपा) की जिला परिषद की बैठक रविवार को मंडी में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी ने 14 मई को भू अधिग्रहण अधिनियम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। भाकपा की जिला परिषद की बैठक रविवार को वरिष्ठ नेता कामरेड केशव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रिय परिषद के सदस्य कामरेड देशराज ने हाल ही में पांडीचेरी में हुए राष्ट्रिय अधिवेशन की रिर्पोट रखी। जिसमें वामपंथी और जनतांत्रिक शक्तियों के साथ मिल कर केंद्र सरकार की पूंजीपति हितैषी नितियों और फासिस्ट ताकतों के खिलाफ राष्ट्रिय स्तर पर व्यापक मोर्चा बनाने की रणनिति के बारे में बने पार्टी कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाया। भाकपा के जिला सचिव कामरेड संत राम ने बताया कि आगामी 14 मई को भू अधिग्रणण कानून के तहत किसानों की जमीनों से मरहुम कर देने की साजिश को बेनकाब करने के लिए पार्टी जमकर विरोध प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा भाकपा मनरेगा की अनियमितताओं, जंगली जानवरों और बारिश से किसानों और बागवानों को होने वाले नुकसान के मुआवजे और मंडी शहर की विभिन्न मांगों को भी इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से उठाएगी। उन्होने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया है कि सांगठनिक ढांचे को ठीक करके पार्टी का विस्तार किया जाएगा और आगामी पंचायतों और शहरी निकायों के चुनावों में बढ चढ कर भाग लिया जाएगा। जिला परिषद की बैठक में कामरेड हरदेव सिंह ठाकुर, अमर चंद वर्मा, ललित ठाकुर, समीर कश्यप, नवीन शर्मा, देवराज, मेघ सिंह पालसरा, ज्ञान सिंह और कमल किशोर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...