Sunday 19 April 2015

मंडी के स्कूलों में नालसा की प्रतियोगिताएं 21 व 22 को


मंडी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गत वर्ष विभिन्न स्कूलों में करवाई गई निबंध, नारा लेखन और पेटिंग प्रतियोगिता के विजेता छात्र अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता सभी स्कूलों में 21 व 22 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस बारे में जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से प्रतियोगिता आयोजित करने के संबंध में निर्देश जारी किये गए हैं। विधिक प्राधिकरण की विज्ञप्ति के मुताबिक गत वर्ष सभी स्कूलों में निबंध, नारा लेखन और पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वालों छात्र अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता इन छात्रों के स्कूलों में ही 21 और 22 अप्रैल को आयोजित होगी। उन्होने बताया कि निबंध लेखन में कक्षा चौथी और पांचवी के छात्रों को मौलिक कर्तव्य विषय पर तीस मिनट में 150 शब्दों का निबंध लिखना होगा। जबकि छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों को तीस मिनट में 250, कक्षा नौंवी, दसवीं, दस जमा एक व दो के छात्रों को 45 मिनट में 500 शब्दों का निबंध हिंदी अथवा अंग्रेजी में लिखना होगा। प्राधिकरण ने बताया कि नारा लेखन में छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को पर्यावरण विषय पर तीस मिनट में दस से बीस शब्दों के दस नारों का लेखन करना होगा। जबकि कक्षा नवीं से जमा दो तक के छात्रों को 45 मिनट में दस से बीस शब्दों के 15 नारों का लेखन करना होगा। वहीं पर पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए सभी कक्षाओं के छात्रों को एक घंटे में जंगल जीवन के स्त्रोत विषय पर पेंटिंग करनी होगी। प्राधिकरण के बलबीर ठाकुर और नवल किशोर ने बताया कि छात्रों को पेंटिंग क्रेयोन या को पोरड पेंसिल से करनी होगी। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी कलस्टर प्रधानाचार्यों व खंड शिक्षा अधिकारियों को प्राधिकरण की ओर से निर्देश जारी कर दिये गए हैं। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर विजेता रहने वाले 11 छात्रोंं को ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान शिमला में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...