Saturday 11 April 2015

सनोर घाटी के पेडों पर चल रही कुल्हाड़ी


मंडी। द्रंग विधानसभा क्षेत्र की सनोर घाटी के पांच जंगलों में भारी पैमाने पर अवैध कटान जारी है। इस कटान को रोकने के लिए मंडी के वनमंडलाधिकारी को शिकायत सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार इन दिनों सनोर घाटी के डीपीएफ जंगल तरैल, घुडात, घरैनाधार, तरमुठी और रिसवाला में भारी पैमाने पर अवैध कटान जारी है। हालांकि जिन लोगों को टीडी मिलनी है उन्हे विभाग इस आधार पर टीडी नहीं दे रहा है कि इस समय फायर सीजन चला हुआ है। लेकिन अवैध कटान करने वालों के सामने फायर सीजन की कोई अहमियत नहीं है और धडल्ले से पेडों का कटान जारी है। अनुमान के अनुसार क्षेत्र के करीब 150 पेड अवैध कटान की बलि चढ गए हैं। उपतहसील औट के लुहारडा (बालू) गांव निवासी गोविंद राम ने बताया कि उन्होने विभाग के पास टीडी के लिए आवेदन किया है। लेकिन उन्हे फायर सीजन होने के कारण अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं पर वन माफिया के लिए फायर सीजन जैसी कोई शर्त लागू नहीं होती। उन्होने बताया कि इन जंगलों में भारी पैमाने पर अवैध कटान जारी है। जिसका खुलासा कटे हुए पेडों के मुट्ठों से हो रहा है। उन्होने वनमंडलाधिकारी मंडी बी के बाबू को शिकायत सौंप कर इस अवैध कटान को तुरंत रोकने की मांग की है। इधर, वनमंडलाधिकारी ने इस बारे में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी किये हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...