Thursday 30 April 2015

पर्यटकों का आकर्षण बन रहे मंडी-कुल्लू के नेचर पार्क



मंडी। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए कुल्लू और मंडी जिला में ब्यास नदी के तट पर बने नेचर पार्क पर्यटकों के आकर्षण बने हुए हैं। हाल ही में कुछ नेचर पार्कों में सपरिवार जाने का मौका मिला तो लगा कि यह एक हल हो सकता है पर्यावरण संकट से बचने और सस्टेनेबल डिवेलपमेंट करने का। मंडी जिला के झीडी में बने नेचर पार्क के पास पर्यटकों का भारी जमावडा देखा जा सकता है। दरअसल इस जगह पर राफ्टिंग प्वाइंट है और साथ ही नेचर पार्क का रूप देकर बच्चों को आकर्षित करने के लिए झूले आदि की व्यवस्था की गई है। देवदार के पेडों के बीच गलेशियर पिघलने से ब्यास नदी की शीतल जलधारा से उठते हवाओं के झोंके पर्यटकों को अभिभूत कर जाते हैं। उसी तरह कुल्लू जिला के मौहल स्थित नेचर पार्क भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेरे भाई यशकांत बता रहे थे कि कभी इस जगह को डंपिंग साइट के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद अब वन विभाग ने यहां पर काफी भूमी पर ब्यास नदी के तट किनारे यह नेचर पार्क बनाया है। यहां भी विभन्न किस्मों के पेडों को विकसित करके इस क्षेत्र को हरा-भरा बनाने की कोशीश की जा रही है। नेचर पार्क में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 10 रूपये का शुल्क लिया जाता है। इनमें रेस्टोरेंट आदि की भी व्यवस्था होती है। सुकून की तलाश में पर्यटकों के लिए यह नेचर पार्क शांति स्थली बन जाते हैं। इस तरह के अधिक से अधिक नेचर पार्क ब्यास नदी के किनारे बनाए जाने चाहिए। जिससे पर्यटक सुरक्षित रूप से घाटी के अपार सौंदर्य का आनंद उठा सकें। बेरोजगार युवाओं को सरकारी जमीन पर पार्क बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। जिससे उनकी जीविका भी चल सके और पर्यावरण को हरितमा प्रदान करने की दिशा में भी कार्य किया जा सके। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...