Tuesday 30 April 2013

प्रदेश भर के 45 न्यायधीशों के तबादले और नियुक्तियां


मंडी। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय के अधीनस्थ न्यायलयों में 45 और न्यायधीशों के तबादले और नियुक्तियां हुई हैं। जिला मंडी में भी 8 न्यायधीशों के तबादले व नियुक्तियां की गई हैं। इससे पहले प्रदेश उच्च न्यायलय द्वारा इसी सप्ताह जारी दो सूचियों में 17 न्यायधीशों का स्थानांतरण हुआ था। अब स्थानांतरित किये गए न्यायधीशों की संख्या 62 हो गई है। मंडी के जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह को जिला एवं सत्र न्यायधीश कांगडा (धर्मशाला) नियुक्त किया गया है। उनकी जगह पर जिला एवं सत्र न्यायधीश के पद पर एस सी कैंथला की तैनाती हुई है। जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज अब जिला एवं सत्र न्यायधीश बिलासपूर के रूप में कार्य करेंगे। उनके स्थान पर जिला एवं सत्र न्यायधीश बने जे एन यादव को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रदेश सरकार को सूचित किया गया है। मंडी में कार्यरत अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. बलदेव सिंह को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (1) शिमला के रूप में तैनात किया गया है। उनके स्थान पर घुमारवीं से तबादला हो कर आए पी पी रांटा को अतरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश नियुक्त किया गया है। वहीं पर मुखय न्यायिक दंडाधिकारी मदन कुमार को अतिरिक्त सचिव (लॉ) के रूप में तैनाती दी गई है। जबकि उनकी जगह पर अब अजय मेहता मंडी के सीजेएम होंगे। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक प्रवीण चौहान का तबादला हमीरपुर को हुआ है। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सरकाघाट कृष्ण कुमार का तबादला नूरपूर को हुआ है। जबकि उनकी जगह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नूरपूर विवेक शर्मा लेंगे। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुंदरनगर (1) अनीश गर्ग को प्रदेश उच्च न्यायलय में ओएसडी सेंट्रल प्रोजेक्ट और कंप्युटर सेल का कोआरडिनेटर बनाया गया है। उनके स्थान पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी घुमारवी रंजीत सिंह की तैनाती की गई है। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो मंडी राजेश चौहान को घुमारवीं में तैनात किया गया है। उनके स्थान पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी घुमारवीं रमणीक शर्मा को तैनात किया गया है। प्रदेश उच्च न्यायलय के रजिस्ट्रार जनरल ए सी डोगरा ने अधिसूचना जारी करके इन तबादलों और नियुक्तियों की पुष्टी की है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...