Thursday 11 April 2013

संत निरंकारी मंडल की बैठक आयोजित


मंडी। संत निरंकारी मंडल के चार जिलों की शाखाओं की बैठक डडौर स्थित सतसंग भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश मंडल के ब्रांच प्रशासन प्रभारी हरबंस सिंह आरोडा ने की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होने कहा कि आनंद का स्त्रोत ज्ञान है। अपने संबोधन में उन्होने मिशन के सेवादल के संगठनों को समाज सेवा के लिये प्रेरित किया तथा सेवा के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होने सदगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के दिशा निर्देशानुसार सभी से मर्यादित जीवन जीने का आहवान किया। बैठक में क्षेत्रीय संचालक के के ठाकुर, स्थानीय मुखी प्रेमदास, संयोजक आर के अभिलाषी, प्रेम सिंह धीमान सहित कुल्लू, लाहौल स्पिती, बिलासपूर और मंडी जिला की शाखाओं के संयोजक, मुखी, सेवादल संचालक, शिक्षकों व पदाधिकारियों ने भाग लिया। मिशन के एपीआरओ कुममी राम ने बताया कि इस अवसर पर जोनल इंचार्ज तेज सिंह चौधरी ने मुखय अतिथी और शाखाओं से आए प्रतिनिधियों का बैठक में भाग लेने पर उनका धन्यावाद किया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...