Tuesday 9 April 2013

मोबाइल चोर ने कोर्ट के स्टैनो का मोबाइल उडाया


मंडी। मोबाईल चोरों की हिम्मत की दाद देनी होगी कि उन्होने न्यायलय परिसर में कार्य कर रहे अदालत के स्टैनो का मोबाईल उडा लिया। हालांकि पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर ली है लेकिन फिलहाल मोबाईल चोर के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर तहसील के चांबी निवासी विनोद शर्मा पुत्र लीलाधर इन दिनों फास्ट ट्रैक कोर्ट में बतौर स्टैनो कार्यरत हैं। दोपहर के समय वह अदालत में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने अपने परिजनों को अदालत में बुलाने के लिए उनसे फोन मांगा। विनोद कुमार ने उक्त युवक को अपना मोबाईल फोन दे दिया। लेकिन युवक फोन पर बातें करता हुआ न्यायलय परिसर से बाहर निकल गया और मोबाईल का स्विच आफ करके चंपत हो गया। विनोद कुमार ने इस बारे में शहरी चौकी पुलिस में रपट दर्ज करवाई है। उल्लेखनीय है कि इसी तरह की एक और घटना दिसंबर 2012 में न्यायिक कर्मी कश्मीर सिंह के साथ उस समय घटित हुई थी जब वह छुना मुना टी स्टाल में चाय पी रहे थे। कश्मीर सिंह से भी काल करने के लिए उनका मोबाइल मांगा गया था। जिसके बाद चोर फोन को बंद करके गायब हो गये थे। उनके मोबाईल का भी आज तक कोई पता नहीं लग सका है। इधर, शहरी पुलिस चौकी में संपर्क करने पर विनोद कुमार की ओर से मोबाइल चोरी की रपट दर्ज होने की पुष्टि की गई है। चौकी में तैनात कर्मियों ने बताया कि इन मोबाइलों की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...