Wednesday, 10 April 2013

शक्ति दर्शन के संपादक हुताशन शास्त्री के निधन पर शोक जताया


मंडी। शक्ति दर्शन के संपादक हुताशन शास्त्री के देहांत पर उच्चतम न्यायलय के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि हुताशन शास्त्री साहित्यकार, शिक्षाविद, समाजसेवी, मुर्धन्य कलाकार, पत्रकार, ज्वलंत राजनैतिक घटनाओं के समीक्षक एवं निर्भयता से अपने विचार प्रकट करने वाले जागरूक व्यक्तित्व के स्वामी थे। मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि हुताशन रूढिवादी परंपराओं के घोर विरोधी थे। हुताशन शास्त्री के बेटे मंजुल जहां प्रसिध चिकित्सक हैं वहीं उनकी बेटियों शशी, मधुवर्षा और कल्पना ने भी अपने-2 क्षेत्रों में नाम कमाया है। इसका श्रेय हुताशन शास्त्री जी की पत्नी शाकम्बरी देवी को भी जाता है। उन्होने बताया कि हुताशन शास्त्री के सप्ताहिक समाचार पत्र शक्ति दर्शन की लोकप्रियता इतनी अधिक थी कि यह पत्र जब विदेशों में मंडी के लोगों को प्राप्त होता था तो वे प्रवासी होने का दर्द भूल जाते थे और मंडी की खबरें पढ कर आंदोलित और हर्षित होते थे। वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि इसके अलावा हणोगी माता संस्थान के लिए भी उन्होने अपना भरपूर योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...