Friday 29 August 2014

नप हाउस का हो लाईव टेलीकास्ट


मंडी। मनोनीत पार्षद आकाश शर्मा ने मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह को पत्र प्रेषित करके नगर परिषद के साधारण अधिवेशन की बैठक की रिकार्डिंग लाइव टैलीकास्ट करवा कर कार्यों में पारदर्शिता लाने का आग्रह किया है। उन्होने बताया कि स्थानीय निकायों की गतिविधियों व कार्यप्रणाली को जनमानस तक पहुंचाने के लिए नगर परिषदों के साधारण अधिवेशनों की रिकार्डिंग और लाइव टैलीकास्ट किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि आज के दौर में जहां विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही को लोग लाइव देखते हैं उसी तरह स्थानीय निकायों की बैठक को भी पारदर्शी किया जाए। उन्होने कहा कि पिछली सरकार में अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को सीधे तौर पर चुने जाने से यह निरंकुश हो रहे हैं व पार्षदों के उठाए प्रश्नों में काट छांट करके अपनी शक्तियों का गल्त इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होने कहा कि साधारण अधिवेशन में बोला कुछ जाता है और लिखाया कुछ और जाता है। उन्होने कहा कि मंडी नगर परिषद के सभी पार्षदों को विश्वास है कि मुखयमंत्री नगर परिषद को पारदर्शी बनाने के लिए उचित कार्यवाही अमल में लाएंगे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...