Sunday 24 August 2014

लोगों से फीडबैक लेकर लागू हो टीसीपी


मंडी। नगर परिषद के मनोनीत पार्षद आकाश शर्मा ने प्रस्तावित टीसीपी एक्ट पर शहरी विकास प्राधिकरण के निदेशक को अपनी आपतियां प्रेषित की हैं। उन्होने बताया कि मंडी नगर प्रदेश का सबसे पुराना नगर है और पुरानी इमारतें होने के कारण शहर में जगह की बहुत तंगी है। पार्षद ने कहा कि एक मकान में कई वारसान होने के कारण पुराने मकानों की जगह नये मकान बना रहे हैं। जगह की कमी से मकान के चारों ओर सैट बैक आदि छोडने की जगह नहीं है। उन्होने कहा कि अनाधिकृत और अवैध निर्माणों को नियमित करने के लिए इसकी दरें हरियाणा सरकार की तरह सरल और सुलभ बनाई जाए। उन्होने कहा कि इस प्रक्रिया के लिए नगर परिषद और टीसीपी में से किसी एक विभाग को ही शक्तियां दी जाएं। जिससे लोगों को अनावश्यक दौड धूप न करनी पडे। उन्होने सरकार से अनुरोध किया है कि पुराने शहरों के लिए लोगों से उचित फीडबैक लेकर ही यह एक्ट लागू किया जाए। उन्होने कहा कि जिस तरह से सरकारी भवनों को नियमित किया गया है उसी तरह प्राइवेट इमारतों का भी नियमितीकरण किया जाए।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...