Sunday 24 August 2014

भूस्खलन से भारी नुकसान


मंडी। विगत 15 अगस्त की रात को भारी बारिश के कारण जेलरोड में भूस्वखलन से एक मकान की निचली मंजिल मलबे में दब गई है। जिससे मकान को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के कारण जेलरोड मुहल्ला में एडवोकेट सुशील कपूर के मकान के पीछे भारी भूस्वखलन हुआ है। जिससे उनके दो मंजिला मकान की निचली मंजिल मलबे में दब गई है। मलबा खिडकियों में से निचली मंजिल में रहने वाले किराएदारों के सैट में आ गया है। जिससे उनके सामान को क्षति पहुंची है। वहीं पर भारी मलबा आने से परिवार के सदस्य असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालांकि प्रभावित परिवार ने उपमंडलाधिकारी को अर्जी देकर फौरी राहत की मांग की है। लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। धीरज कपूर ने बताया कि मलबा आने से साथ की पहाडी कमजोर हो गई है। जिससे फिर से बारिश होने पर मकान को बडा खतरा होने का अंदेशा है। उन्होने प्रशासन से मांग की है कि भूस्वखलन वाली जगह के लिए फौरी राहत के तौर पर तिरपाल आबंटित किए जाएं। इसके अलावा यहां पर पक्का डंगा लगाया जाए। जिससे मकान को खतरे से बचाया जा सके। इधर, शहर के अन्य भागों में बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। भगवान मुहल्ला से नये सुकेती पुल को जाने वाली सडक का डंगा टुट गया है। जिससे सडक नीचे से खोखली हो गई है। स्थानीय निवासी समीर कश्यप ने बताया कि इस मार्ग से वाहनों की भारी आवाजाही है लेकिन सडक को अगर समय रहते ठीक नहीं किया गया तो बडा हादसा सामने आ सकता है। उसी तरह एकादश रूद्र मंदिर का डंगा भी भारी बारिश से गिर गया है। जिससे यहां का उतराई वाला रास्ता बहुत खतरनाक हो गया है। उन्होने इस रास्ते को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है। जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। सुहडा मुहल्ला में भी पुल से पार्क को जाने वाली सडक का डंगा गिर गया है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। स्थानीय वासी नितिश चौहान ने मांग की है कि इस सडक को जल्द से ठीक किया जाए। जिससे लोगों की आवाजाही बहाल हो सके।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...