मंडी। जिला मंडी और कुल्लू के मीडियेटरों का 40 घंटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार से शुरू हुआ। यहां के उपायुक्त सभागार में जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होने कहा कि अदालत में मामले अतीत की घटनाओं को ध्यान में रख कर किए जाते हैं। जबकि दोनों पक्षों के भविष्य को देखते हुए मध्यस्थता के माध्यम से मामलों के निस्तारण के लिए जिला स्तर पर मिडियेशन सेंटर शुरू किए जा रहे हैं। जिसके लिए जिला मंडी और कुल्लू न्यायलय में कार्यरत 30 अधिवक्ताओं का चयन किया गया है। इन चयनित मिडियेटरों के प्रशिक्षण के लिए 6 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम के कोआरडिनेटर प्रदेश उच्च न्यायलय के रजिस्टरार सी बी बारोवालिया ने बताया कि उच्च न्यायलय की मीडियेशन सेंटर प्रोजेकट कमेटी की ओर से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मिडियेटरों के प्रशिक्षण के 40 घंटों के इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के तौर पर दिल्ली से नगीना जैन और पूनम मेंहदीरता अधिवक्ताओं को मध्यस्थता के गुर समझाएंगी। उन्होने बताया कि मिडियेशन के माध्यम से मामले हमेशा के लिए समाप्त हो जाते हैं क्योंकि यह दोनों पक्षों द्वारा अपनी इच्छा के अनुसार मिडियेटर की सहायता से सुलझाए जाते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश कैंथला, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डी आर ठाकुर, सभी न्यायिक दंडाधिकारी, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान धर्म चंद गुलेरिया और मंडी व कुल्लू जिला के चयनित मिडियेटर भी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
No comments:
Post a Comment