मंडी। देव परंपरा के संवाहक लोक वादकों (बजंतरियों) के हकों की लडाई लडने के लिए कानूनी प्रक्रिया झेल रहे बजंतरी आंदोलन के 5 नेताओं को अदालत ने बरी कर दिया। इन नेताओं पर शिवरात्री के समापन समारोह के दिन उपायुक्त परिसर में धरना देने और लोगों की आवाजाही को रोकने के आरोपों के संबंध में वर्ष 2007 से अदालत में मामला विचाराधीन था। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर 2 राजेश चौहान के न्यायलय ने भादंसं की धारा 341, 147 और 149 के तहत चलाए गए अभियोग के साबित न होने पर इंडियन पीपलस थियेटर एसोसिएशन के पांच नेताओं लवण ठाकुर, संत राम, शोभा राम, कर्मचंद और समीर कश्यप को बरी करने का फैसला सुनाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार 23 फरवरी 2007 को शिवरात्री मेले का समापन समारोह था। जिसके लिए मुख्यमंत्री को उपायुक्त कार्यालय से शुरू होने वाली जलेब में शामिल होना था। अभियोजन के अनुसार बजंतरी युनियन के सदस्य उपायुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने एकत्र होकर धरने पर बैठ गए और वह लोगों को आने जाने से रोक रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने इन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करके अदालत में अभियोग चलाया था। अभियोजन की ओर से इस मामले में 7 गवाहों के बयान दर्ज करवाए गए। जबकि बचाव पक्ष की पैरवी अधिवक्ता देशराज शर्मा, राजेश जोशी, ललित शर्मा और यादविन्द्र ठाकुर ने की। फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए इप्टा संस्था के प्रदेश संयोजक लवण ठाकुर ने कहा कि देव परंपरा के संवाहक लोक वादक जिन्हे बजंतरी कहा जाता है की समस्याओं को लेकर वह मुख्यमंत्री को शांतिपूर्वक तरीके से अपना ज्ञापन सौंपने के लिए उपायुक्त कार्यालय परिसर में एकत्र हुए थे। लेकिन किसी की आवाजाही बाधित नहीं की गई थी। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से बजंतरियों को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया बल्कि शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करवाया गया और नेताओं को झूठे मामले में फंसा दिया था। उन्होने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे न्याय की जीत करार दिया है।
AAP SAB KO IS JEET PAR MERI HAARDIK SHUBH KAAMANAYEN. KAI BAAR RAAJNETAAON KO KHUSH KARANE KE LIYE IS TARAH KE MA MALE GALE PADATE HAIN. BEHRAHAL,JEET ..JEET HI HOTI HAI
ReplyDeleteSATISH DHAR
धन्यावाद धर साहब, आप तो पूरे वाक्या से भली भांती परिचित हैं। आप की अंतःक्रिया से हमें ऊर्जा मिलती है। कृप्या हमेशा संपर्क में रहें। आपकी कमी हमें क्षति प्रदान करती है। ब्लाग पर टिप्पणी करने के लिए एक बार फिर से धन्यावाद।
ReplyDelete