Saturday, 4 February 2012

प्रेस क्लब मंडी ने परिवहन मंत्री के वकतव्य पर आपति जताई


मंडी। प्रेस क्लब मंडी ने परिवहन मंत्री महेन्द्र सिंह के सरकाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए पत्रकारों के खिलाफ दिये गए वक्तव्य पर कडी आपति जताई है। प्रेस क्लब ने इस मामले में प्रेस क्लब सरकाघाट का पूरा-पूरा समर्थन किया है। प्रेस क्लब मंडी की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को रामनगर स्थित प्रेस क्लब भवन में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष बीरबल शर्मा ने की। क्लब के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि क्लब ने सरकाघाट प्रेस क्लब का समर्थन करते हुए प्रस्ताव पारित किया है। परिवहन मंत्री महेन्द्र सिंह के सरकाघाट प्रेस क्लब को पत्रकारिता माफिया कहने का विरोध जताते हुए क्लब ने मंत्री से माफी मांगने की मांग की है। उन्होने कहा कि अगर परिवहन मंत्री को किसी पत्रकार विशेष से शिकायत थी तो उन्हे सपष्ट तौर पर उनका नाम लेना चाहिए था। लेकिन पत्रकार वर्ग के खिलाफ सामुहिक तौर पर इस तरह के वक्तव्य पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना और दुर्भावनापूर्ण तरीके से मानहानी करने वाला है। प्रेस क्लब ने परिवहन मंत्री से इस मामले को जल्द सुलझाने की मांग की है। उन्होने कहा कि प्रेस क्लब की सदस्यता का अभियान 15 फरवरी तक बढा दिया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रामनगर स्थित क्लब भवन के उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से आग्रह किया जाएगा। बैठक में प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर, सह सचिव रमेश यादव, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मुरारी शर्मा और नारायण ठाकुर भी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...