Monday, 6 February 2012

सराची गांव में देवता गहरल और पांजवीर की भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशीश


मंडी। गोहर उपमंडल की थुनाग तहसील के सराची गांव में देवता गहरल और देवता पांजवीर की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करके शैड डाल दिए हैं। इस अवैध कब्जे की कोशीश का पता लगते ही स्थानिय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया था। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने के कारण सराची गांव निवासियों के एक प्रतिनिधीमंडल ने मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल को ज्ञापन प्रेषित किया है। इस प्रतिनिधीमंडल ने अतिरिक्त उपायुक्त हंस राज चौहान को भी इस बारे में ज्ञापन सौंपा है। सराची गांव निवासियों प्यारे लाल, कांशी राम, नरोतम राम, अनुप चंद व अन्यों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने देहुरीधार में देवता गहरल और पांजवीर की झुघाणीनाला डीपीएफ जंगल में स्थित भूमि पर कब्जा करने की नीयत से पांच कमरों का शैड बना दिया है। देवता की इस वन भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशीश का पता चलते ही स्थानिय लोगों ने वन विभाग के कंजरेवेटर और नाचन उपमंडल के डीएफओ को भी सूचना दे दी गई थी। लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और वन भूमि की जमीन पर अवैध कब्जा करने की इस कोशीश पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। इधर, अतिरिक्त उपायुक्त हंस राज चौहान ने प्रतिनिधीमंडल के ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए थुनाग तहसील के तहसीलदार को इस मामले में छानबीन करके आवश्यक कार्यवाही अम्ल में लाने के निर्देश दिए हैं।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...