Monday, 20 February 2012

भगवान मुहल्ला से सुकेती पुल सडक का कार्य शुरू करने पर उपायुक्त का आभार जताया


मंडी। भगवाहन मुहल्ला से सुकेती पुल सडक को ठीक करने के लिए उपायुक्त मंडी को दिये ज्ञापन के बाद नगर परिषद हरकत में आ गई है। नगर परिषद की ओर से इस सडक का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे स्थानिय वासियों को शिवरात्री से पहले सडक की हालत सुधरने की उम्मीद बंधी है। उल्लेखनीय है कि शिवरात्री के दौरान राजमहल में अधिकांश देवताओं का ठहराव होता है। इस रास्ते से देवता और उनके साथ आए देवलू पडडल को जाते हैं। लेकिन सडक के खस्ताहाल होने के कारण स्थानिय निवासियों ने उपायुक्त मंडी देवेश कुमार, नगर परिषद
की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया और स्थानिय पार्षद अलकनंदा हांडा को ज्ञापन देकर इसे शिवरात्री से पहले पहले ठीक करने की मांग की थी। जिस पर उपायुक्त मंडी ने नगर परिषद को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। उपायुक्त के निर्देशों के बाद हरकत में आई नगर परिषद ने सडक को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है। सडक पर राजमहल के मलबे को हटा दिया गया है। राजमहल से सडक पर आने वाले पानी की निकासी के लिए पाईप लगा दिया गया। सडक के किनारे की बंद पडी नाली को भी साफ कर दिया गया है जिससे केसरी बंगला से आने वाले पानी की निकासी हो सके। सडक पर पडे गढढों को भरा जा रहा है। उखाडी गई सडक को भी अब ठीक किया जा रहा है। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने सडक का कार्य शुरू होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस कार्य को मेला शुरू होने से पहले पहले पूरा करने की कोशीश की जाएगी। इधर, सडक का कार्य शुरू होने पर स्थानिय पार्षद अलकनंदा हांडा सहित स्थानिय वासियों समीर कश्यप, टी पी कपूर, हेम राज शर्मा, विवेक गोयल, तिलक राज शर्मा, विनय कुमार, प्रवीण, कुलदीप, लवण ठाकुर, पंकज मोदगिल, शिव दत, यशकांत कश्यप, योगेश मोदगिल, जिवेश, ललित कश्यप, प्रदीप, धनदेव, सुशांत, अपूर्व, हेमराज शर्मा, उमेश भारद्वाज, यशपाल, कृष्ण लाल, राघविन्द्र और धीरज ने उपायुक्त मंडी देवेश कुमार और नगर परिषद का आभार व्यक्त किया है।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...