Friday 17 February 2012

केन्द्रीय विद्यालय को जमीन देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया


मंडी। यहां के खलियार मुहल्ला में स्थित केन्द्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया करवाने पर विद्यालय बचाओ समिती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और प्रदेश सरकार के गृह सचिव का आभार व्यक्त किया है। विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों की इस समिती के संयोजक पी आर महाजन ने कहा कि प्रदेश सरकार के  निर्णय से छात्रों का भविष्य दांव पर लगने से बच गया है। उन्होने कहा कि विद्यालय में इस समय करीब 600 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन स्कूल के लिए जमीन न होने के कारण छात्रों के अभिभावक इनके भविष्य को लेकर चिंतित थे। समिती ने स्थानिय विधायक अनिल शर्मा को भी भूमि दिलवाने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए धन्यावाद किया है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय के पास अपनी जमीन न होने के कारण इसे अन्यत्र जगह पर बदला जा रहा था। विद्यालय के लिए भूमि मिलने से विद्यार्थियों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...