Saturday 25 February 2012

संत निरंकारी मिशन ने गुरू पूजा दिवस मनाया


मंडी। संत निरंकारी मिशन ने सदगुरू बाबा हरदेव सिंह का 58वां जन्म दिवस गुरू पूजा दिवस के रूप में मनाया। यहां के सतसंग भवन में मिशन की ओर से इस अवसर पर विशाल सतसंग का आयोजन किया गया। मिशन के जोन 6 की विभिन्न इकाईयों द्वारा आयोजित इस सतसंग समारोह की अध्यक्षता स्थानिय प्रमुख डी पी पठानिया ने की। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि कर्तव्य को समझने के लिए आचरण की आवश्यकता होती है कयोंकि आचरण ही धर्म की रोशनी होती है। उन्होने कहा कि सत्य के संदेशवाहक सदगुरू बाबा हरदेव सिंह का सारी दुनिया से यही आहवान है कि इन्सानियत ही सबसे बडा धर्म है। उन्होने कहा कि गुरू पूजा के अवसर पर हमें सदगुरू के बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। मिशन के एपीआरओ कुम्मी राम ने बताया कि इस अवसर पर बाल संगत की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। समारोह के कार्यक्रम का संचालन सी आर वर्मा ने किया। मिशन की ओर से इस अवसर पर सफाई अभियान और प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...