Thursday 9 February 2012

सुकेती पुल से भगवाहन मुहल्ला की सडक खस्ता हाल, स्थानिय वासियों ने पार्षद को दिया ज्ञापन


मंडी। शहर के वार्ड नंबर नौ में सुकेती पुल से भगवाहन मुहल्ला को जाने वाली सडक खस्ता हाल है। भगवाहन मुहल्ला वासियों ने स्थानिय पार्षद अलकनंदा हांडा को ज्ञापन देकर इस सडक को शिवरात्री से पहले ठीक करने की मांग की है। भगवान मुहल्ला निवासी समीर कश्यप, कुलदीप, प्रवीण, योगेश, धीरज, जीतेन्द्र, यशपाल, सदानंद पुरोहित, यशकांत, योगेश, पंकज मोदगिल, अपूर्व, प्रतीक कश्यप और अन्यों ने स्थानिय पार्षद को लिखित तौर पर ज्ञापन देकर इस सडक को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है। स्थानिय निवासियों के अनुसार सुकेती पुल से भगवान मुहल्ला को जाने वाली सडक पिछले करीब दो सालों से खस्ता हाल है। यह सडक जगह-जगह से उखडी हुई है। पीपल के पास डंगा लगाने के लिए उखाडी गई सडक में बडे-बडे गडढे बने हुए हैं। सडक के किनारे की रेलिंग गायब हो जाने से यह सडक किसी बडे हादसे को अंजाम दे सकती है। करीब एक साल पहले सडक पर मलबा आ गया था। लेकिन इस मलबे को अभी तक नहीं हटवाया गया। जिससे सडक बेहद संकरी हो गई है। इसके अलावा केसरी बंगला की ओर से आने वाला पानी निकासी न होने के कारण सडक में भरा रहता है। कई जगह तो सडक के नीचे की जमीन ही खोखली हो गई है। जबकि इस सडक से दोपहिए वाहन भी चलते हैं। ऐसे में किसी बडी दुर्घटना का अंदेशा है। स्थानिय निवासियों ने पार्षद से मांग की है कि केसरी बंगला के पास स्थित रणेश्वर महादेव मंदिर के पास बनाए गए रेन शेल्टर में शौचालय का निर्माण किया जाए। इस शेल्टर में अवांछित तत्वों का जमावडा लगा रहने से यहां से गुजरने वाले स्थानिय निवासियों को शर्मिन्दगी का सामना करना पडता है। इस जगह शौचालय न होने के कारण लोग सडक पर और मंदिर के नीचे ही शौच कर देते हैं। जिससे यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। उन्होने बताया कि शिवरात्री के समय अधिकांश देवी देवताओं की रिहाइश राजमहल में होती है। इस सडक को पडडल पहुंचने के लिए शार्ट कट के रूप में प्रयोग किया जाता है। ऐसे में इस सडक को शिवरात्री मेले से पहले ठीक करवा दिया जाए। इसके अलावा मुख्य डाकघर को जाने वाली सडक को भी ठीक करवाया जाए। इधर, स्थानिय पार्षद अलकनंदा हांडा ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि वार्ड को मिली राशी को प्राथमिकता के तौर पर सडक ठीक करवाने पर खर्च किया जाएगा। उन्होने बताया कि जल्द ही सडक का काम शुरू करके शिवरात्री तक पूरा करने की कोशीश की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...