Friday, 24 February 2012

कांग्रेस रूपी मशीन का एक छोटा सा पुर्जा हुँः वीरभद्र सिंह


मंडी। केन्द्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी रूपी मशीन के एक छोटे से पुर्जे हैं। कांग्रेस उन्हे जो आदेश करेगी वह वही करेंगे। वीरवार को मंडी में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में संबोधित करते हुए उन्होने बताया कि ठीक एक महीना पहले 23 जनवरी को अपने राजनैतिक जीवन की गोल्डन जुबली पूरी कर चुके हैं। उन्होने कहा कि 23 जनवरी 1962 में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के दिल्ली स्थित कार्यालय में बुला कर उन्हे महासू से विधान सभा का टिकट दिया था। इसके बाद से वह लगातार पार्टी के आदेशों पर कार्य करते रहे हैं। उन्होने कहा कि उन्हे गर्व है कि वह आया राम गया राम की श्रेणी में नहीं हैं। फेमा के आदेश के तहत उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह के चुनाव को रद्द करने के फैसले पर उन्होने कहा कि मुझे इस मामले में यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह फैसला तथ्यों पर आधारित नहीं है। कयोंकि इस मामले में प्राकृतिक न्याय की अवधारणा से वंचित रख कर बिना दूसरे पक्ष को सुने बगैर ही फैसला दे दिया गया है। सतारूढ भाजपा पर हमला करते हुए उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ है जिसके लिए सरकार की सराहना की जाए। बल्कि भाजपा ने जातपात, धर्म और क्षेत्रवाद के नाम पर लोगों को बांटने का ही काम किया है। प्रदेश सरकार ने ऊपरी हिमाचल और निचले हिमाचल के नाम पर प्रदेश वासियों में दरार डालने की कोशीश की है। महेश्वर सिंह द्वारा हिलोपा के गठन से पडने वाले असर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि उन्हे जनता से कितना समर्थन मिलता है। हालांकि उन्होने कहा कि हिलोपा के गठन से भाजपा को ही फर्क पडेगा। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...