Saturday, 2 February 2013

प्रथम नैणतुंगा क्रिकेट प्रतियोगिता आरंभ


मंडी। यहां के पडडल मैदान में शुक्रवार को प्रथम नैणतुंगा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। सदर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वरूण महंत ने प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने प्रतियोगिता के आयोजक भगवान युवा मंडल और टारना क्रिकेट क्लब को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं से युवा प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। वरूण महंत ने प्रतियोगिता के लिए 5100 रूपये देने की घोषणा की। भगवान युवा मंडल के मुखय सलाहकार समीर कश्यप ने मुखय अतिथी को सममाति करते हुए उनका धन्यावाद किया। उन्होने बताया कि भगवान युवा मंडल वर्ष 1995 से सांस्कृतिक और खेलकूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। लेकिन अब पहली बार क्रिकेट की यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में जिला भर की करीब 32 टीमें भाग ले रही हैं। करीब दो सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता को 11000 और उपविजेता को 5100 रूपये का पारितोषिक दिया जाएगा। जबकि मैन आफ दी सीरिज का खिताब जीतने वाले खिलाडी को एलसीडी दिया जाएगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर जिला खेल अधिकारी पदम सिंह नेगी और शहरी चौकी प्रभारी चेत सिंह भंगालिया को भी सममानित किया गया। इस अवसर पर क्रिकेट कोच अजय राय, नामधारी स्पोर्टस क्लब के राजेन्द्र सिंह राजा, दिनेश कुमार, दीपक, बंसी लाल और भगवान युवा मंडल के पदाधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...