Thursday 21 February 2013

शिवरात्री तक ऊर्वशी वालिया ही होंगी मंडी नप की ईओ


मंडी। सुंदरनगर में तैनात कार्यकारी अधिकारी ऊर्वशी वालिया को शिवरात्री मेले तक मंडी नगर परिषद का जिम्मा भी सौंपने पर मेला कमेटी के सदस्य लवण ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का धन्यावाद किया है। उन्होने कहा कि अंतराष्ट्रिय शिवरात्री महोत्सव के नजदीक होने के कारण प्रदेश सरकार द्वारा कार्यकारी अधिकारी को मंडी का कार्यभार भी सौंपे जाना स्वागत योग्य कदम है। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले किन्ही कारणों से कार्यकारी अधिकारी का तबादला मंडी से सुंदरनगर नगर परिषद को कर दिया गया था। जिससे मंडी में पद खाली चल रहा था। इसके चलते मेला कमेटी के सदस्य लवण ठाकुर ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया था कि शिवरात्री मेले के समापन तक उक्त आदेश स्थगित किये जाएं। प्रदेश सरकार ने विषय की गंभीरता को देखते हुए उचित निर्णय लिया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि शिवरात्री मेले के दौरान नगर परिषद को सौंपे गए कार्यों को सही रूप से अमली जामा पहनाया जा सकेगा। क्योंकि ऊर्वशी वालिया एक अनुभवी अधिकारी हैं और उनका स्टाफ और आम जनता के साथ सीधा संवाद रहा है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...