Tuesday, 26 February 2013

चरस सहित एक आरोपी गिरफ्तार


मंडी। सदर थाना पुलिस ने एक युवक से चरस बरामद करके उसे हिरासत में लिया है। आरोपी को अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस का दल एएसआई स्वरण रूप सिंह की अगुवाई में राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर नाकाबंदी के लिए तैनात था। इसी दौरान पंडोह की ओर से मंडी की ओर पैदल आ रहे एक युवक ने पुलिस दल को देख कर भागने की कोशीश की। जिस पर पुलिस ने उसे करीब 25-30 फुट की दूरी पर काबू कर लिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक के पीठु बैग की तलाशी ली तो इसमें से 140 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान लाहौल एवं स्पिती जिला के गोन्धला (केलांग) निवासी नमज्ञाल छेरिंग पुत्र अमर चंद के रूप में हुई है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर दो राजेश चौहान के न्यायलय में पेश किया। जहां पुलिस ने आरोपी से तहकीकात शेष होने के कारण उसे पुलिस रिमांड में भेजने की अर्जी दी। अदालत ने आरोपी से पुलिस तहकीकात शेष होने के कारण उसे 1 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया। इधर, सदर थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने आरोपी से चरस बरामद होने और हिरासत में लिये जाने की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि चरस के स्त्रोत के बारे में आरोपी से तहकीकात की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...