Monday, 11 March 2013

पुलिस बर्बरता के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन


मंडी। जयपुर और चंडीगढ में वकीलों पर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अदालती कार्यवाही का बाहिष्कार किया। सोमवार सुबह ही न्यायलय परिसर में अधिवक्ताओं का एकत्र होना शुरू हो गया। जिसके बाद न्यायलय परिसर में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देश राज ने इन घटनाओं को शर्मनाक करार देते हुए इसे लोकतंत्र का हनन बताया। उन्होने कहा कि जिस अमानुषिक ढंग से अधिवक्ताओं से व्यवहार किया गया यह एक शर्मनाक कृत्य है। प्रदेश बार कौंसिल के उपाध्यक्ष नरेन्द्र गुलेरिया ने कहा कि इन दोनो जगहों पर निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करना निहायत ही शर्मनाक घटनाएं हैं। उन्होने कहा कि इन घटनाओं में संलिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाए। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया ने बताया कि बार कौंसिल आफ इंडिया के अखिल भारतीय आहवान पर सोमवार को अदालतों की कार्यवाहियों का बाहिष्कार किया गया और अधिवक्ताओं ने अदालती कारवाहियों में भाग नहीं लिया। उन्होने कहा कि 11 मार्च को जयपुर और चंडीगढ में अधिवक्ताओं पर हुए बर्बर हमले के खिलाफ देश भर के अधिवक्ताओं ने अदालती कार्यवाहियों का बाहिष्कार किया है। जनसभा के बाद अधिवक्ताओं ने मंडी शहर में जुलूस निकाल कर इन कार्यवाहियों का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। महासचिव ने बताया कि बार एसोसिएशन ने इन घटनाओं पर अपना विरोध जताते हुए दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के लिए बार कौंसिल आफ इंडिया, प्रदेश बार कौंसिल और प्रदेश उच्च न्यायलय को ज्ञापन प्रेषित किया है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...