Saturday, 23 March 2013

इप्टा ने मनाया जिला न्यायलय में शहीदी दिवस


मंडी। शहीदी दिवस के अवसर पर इंडियन पिपलस थियेटर एसोसिएशन की ओर से जिला न्यायलय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की शहादत की बदौलत देश को आजादी मिली। आजाद होने के बाद देश ने अपना संविधान बनाया और अपने लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था का चयन किया। लेकिन व्यवस्थागत खामियों के कारण देश के समक्ष अनेकों चुनौतियां सामने हैं। व्यवस्था में रह कर ही इसमें सुधार लाकर इन चुनौतियों का सामना किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि अगर देश के समक्ष चुनौतियों से नहीं निपटा गया तो हमारे शहीदों की शहादत व्यर्थ चली जाएगी। इप्टा के संयोजक लवण ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए शहीदों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के बारे में बताया। उन्होने कहा कि देश के निर्माण के लिये भावी पीढी को शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे पूर्व दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम में इप्टा के कलाकारों भुपेन्द्र ठाकुर, प्रवेश, जय कुमार, दीपक मट्टु, शेरू, नवीन राठौर और समीर कश्यप ने देशभक्तिके गीतों से भाव विभोर कर दिया। जिला बार एसोसिएशन केे महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया ने इंडियन पीपलस थियेटर एसोसिएशन का न्यायलय परिसर के बार रूम में कार्यक्रम करने पर धन्यावाद किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. बलदेव सिंह, फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी पदम सिंह ठाकुर, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी मदन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर चार गीतिका कपिला, पुलिस अधिकारी, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...