Friday 15 March 2013

आडिशन पास करने पर भी नाटी दल को नहीं मिला कार्यक्रम


मंडी। अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्री महोत्सव के कार्यक्रम का आडिशन पास करने के बावजूद भी सराज से आए एक नाटी दल को क्रार्यक्रम नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण करीब 20 सदस्यों की टीम सहित मंडी पहुंचे दल को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। आडिशन पास करने के बावजूद भी कार्यक्रम न मिलने के कारण अब दल की ओर से मेला कमेटी को अधिवक्ता के माध्यम से कानूनी नोटिस दिया गया है। बालीचौकी तहसील के डाबणु (थाची) के भीम सेन युवा मंडल ने मेला कमेटी की ओर से 2 मार्च को विपाशा सदन में लोक नृत्य (नाटी) का आडिशन दिया था। आडिशन में चारों जजों ने उनके पंजीकृत युवा मंडल को शिवरात्री मेले की सांध्यकालीन कार्यक्रम के लिए योगय घोषित किया था। आडिशन में मात्र एक ही दल भाग लेने आया था। इस आडिशन की विडियो रिकार्डिंग भी की गई है। लेकिन मेला कमेटी ने भीम सेन युवा मंडल को इस बार अभी तक कार्यक्रम नहीं दिया गया है। इस बारे में युवा मंडल के सदस्यों ने लोकसंपर्क अधिकारी सहित अन्य जजों से संपर्क किया तो उन्हे बताया गया कि उनका कार्यक्रम तय कर दिया गया है। लेकिन कार्यक्रम न मिलने पर युवा मंडल के सदस्यों ने मेला कमेटी के अध्यक्ष को अतिरिक्त उपायुक्त के माध्यम से शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। जिस पर उन्होने युवा मंडल के सदस्यों को डीपीआरओ मंडी के पास भेज दिया। जबकि डीपीआरओ का कहना था कि उनका कार्यक्रम दिलाने में लेना देना नहीं है। इसके बाद मेला कमेटी की ओर से उन्हे कार्यक्रम देने से मौखिक रूप से साफ इंकार कर दिया गया। युवा मंडल के सदस्यों के अनुसार उनका दल कई दिनों से मंडी में होटल में ठहरा है। जिसमें उनका काफी खर्चा भी हो रहा है। लेकिन मेला कमेटी के साफ इंकार कर देने के चलते अब युवा मंडल ने कानूनी नोटिस का सहारा लिया है। युवा मंडल के अनुसार एक कलाकार को बिना आडिशन से कार्यक्रम दे दिया गया है। इसके अलावा भी कई अन्य कलाकार बिना आडिशन से कार्यक्रम दे रहे हैं। युवा मंडल का कहना है कि उनके साथ धोखाधडी हुई है और कलाकारों के चयन में भ्रष्टाचार चल रहा है। युवा मंडल के अधिवक्ता समीर कश्यप ने मेला कमेटी को नोटिस देने की पुष्टि करते हुए बताया कि कमेटी से मांग की गई है कि इस दल को शिवरात्री की बची हुई संध्याओं में कार्यक्रम दिया जाए अन्यथा दल को न्यायलय का रास्ता अखतियार करना पडेगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...