Friday, 17 August 2012

विधायक अनिल शर्मा ने कोर्टमोरस में स्वतंत्रता दिवस मनाया


मंडी। सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा ने कोर्टमोरस में ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस मनाया। मडधार युवक मंडल द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित करते हुए अनिल शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को बधाई दी। उन्होने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुलझाना उनकी हमेशा से प्राथमिकता रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मडधार युवक मंडल के माध्यम से एक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बालीबाल, कबडडी, कुश्ती की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। वहीं पर कोर्टमोरस पाठशाला के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर स्थानिय वासियों ने विधायक के समक्ष कोर्टमोरस पाठशाला को अपग्रेड करके इसे वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा देने, मोरस गांव के लिए सडक सुविधा मुहैया करवाने, स्कूली छात्रों की सुविधा के अनुसार बस का समय बदलने, मौवीसेरी बाया रखून सडक को पक्का करने की मांगे रखी। विधायक अनिल शर्मा ने मौके पर ही मोरस गांव की सडक के लिए एक लाख रूपये की घोषणा की। उन्होने अपनी ऐच्छिक निधी से मडधार युवक मंडल को 5000 की राशि प्रदान की। वहीं पर उन्होने अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बीडीसी की उपाध्यक्ष निर्मला कौंडल, सदर महिला कांग्रेस कमेटी की प्रधान आशा वर्मा, मडधार पंचायत के प्रधान धर्मपाल, उप-प्रधान खूब राम, अमर चंद वर्मा, खेमचंद, गीता देवी, दीवान चंद, खेम चंद, कुलदीप, अश्वनी कुमार, जालपु राम, दयालु राम, मेहता, शहरी कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मंजुल राणा और शहरी कमेटी मीडिया प्रभारी यश कांत कश्यप विशेष रूप से मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...