Friday, 17 August 2012

जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने न्यायलय परिसर में फहराया तिरंगा


मंडी। 65 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने न्यायलय परिसर में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों से देश को आजादी मिली है। यह देश के नागरिकों का कर्तव्य है कि स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों का सममान करें। सुबह दस बजे न्यायलय परिसर में पुलिस के जवानों की सलामी के बाद राष्ट्रीय गीत के साथ तिरंगे का ध्वाजारोहण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. बलदेव सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मदन कुमार, सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट नंबर एक प्रवीण चौहान, कोर्ट नंबर दो राजेश चौहान, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर चार उपासना शर्मा, सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायधीश टी एन वैद्या, आर सी शर्मा, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एस पी परमार, महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया, सहसचिव प्रशांत शर्मा, प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देश राज, नरेन्द्र गुलेरिया, बार एसोसिएशन के सदस्य और न्यायिक कर्मी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...