Monday 6 August 2012

मेन होल की चोरियों की एफआईआर दर्ज करने का आग्रह


मंडी। शहर में बढ़ रही मेन होल व नाले के ऊपर बिछाए लोहे के जालों की चोरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने मांग उठने लगी है। आरटीआई ब्यूरो के संयोजक लवण ठाकुर ने इस बारे में पुलिस को शिकायत पर दर्ज की है। अपनी शिकायत में लवण ठाकुर ने पुलिस को बताया है कि कुछ दिनों से शहर में चोर सुनियोजित तरीके से मेन होल और नाले के ऊपर लगे लोहे के जालों को चुरा रहे हैं। चोर पहले मेन होल और जालों को थोड़ा-थोड़ा काटते हैं फिर कुछ दिन बाद उसे गायब कर देते हैं। उन्होंने बताया कि एकादश रूद्राक्ष मंदिर और डिभा बॉबड़ी के पास चोरों ने जालों को चुराने की तैयारी कर रखी है। यहां पर छेनी से जाले को काटा जा रहा है। लवण ठाकुर ने अगाह किया था कि मेन होल के खुले ढक्कन कभी भी मुसीबत का कारण बन सकते हैं और बच्चे इनमें गिरकर अपनी जान गंवा सकते हैं। जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक दुल्लर ने बताया कि शिकायत पर अमल किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...