Saturday, 4 August 2012

शनि धाम और महमृत्युंजय में सावन मास की खीर वितरित


मंडी। शनिवार को शहर के जवाहरनगर स्थित शनि धाम सहित शहर के कई मंदिरों में सावन मास की खीर बांटी गई। छोटी काशी मंडी में परंपरा के अनुसार शहर के विभिन्न मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर भगवान शिव को समर्पित सावन मास के अवसर पर खीर बांटी जाती है। जिसमें विभिन्न संस्थाएं बढ चढ कर हिस्सा लेती है। मंदिरों व अन्य स्थानों पर खुले में सडक के किनारे छबीलें लगा कर यह संस्थाएं रास्ते से गुजरने वाले लोगों को खीर वितरित करती हैं। शनिवार को भी जवाहर नगर स्थित शनि धाम, प्राचीन धरोहर महामृत्युंजय मंदिर सहित छोटी काशी के कई मंदिरों में खीर बांटी गई। शनि धाम के सेवादार मट्टु भाई, सोनू और जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि दिन भर मंदिर में प्रसाद ग्रहण करने वालों का मेला लगा रहा। वहीं महामृत्युंजय मंदिर के कर्ता धर्ता सुरेन्द्र पाल सिलैंडरी ने बताया कि सावन मास के अवसर पर भोले नाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ जाती है जिसके लिए मंदिर में प्रसाद के रूप में भक्तों को सप्ताह के दो दिन सोमवार और शनिवार को खीर का वितरण किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...