मंडी। शवयात्रा को रोकने पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। जानकारी के अनुसार पधर थाना अंर्तगत डवारडू (द्रंग) निवासी अधिवक्ता दीपक आजाद ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है कि विगत 3 जुलाई को उनके ताया जयकिशन पुत्र भगतराम का आईजीएमसी शिमला में लंबी बीमारी के कारण देहांत हो गया। जिसके बाद उनकी मृत देह को देर शाम पैतृक निवास में लाया गया। सुबह जब परिवार के सदस्य अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे थे तो उनके बडे ताया उतम चंद के मोबाईल पर आरोपी भगेवान दास का फोन आया और उन्होने फोन पर कहा कि शव को शमशान घाट आम रास्ते से नहीं ले जा सकते। जब परिवार के सदस्य शवयात्रा के साथ शमशान घाट के रास्ते पर चले तो रास्ते में आरोपी अच्छर सिंह और भगवान दास ने उनका रास्ता रोक लिया और आगे जाने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि शमशान घाट को जंगल के रास्ते से ले जाओ जबकि वहां से कोई रास्ता न है। जब परिवार के सदस्यों ने उनसे गुजारिश की तो उन्होने गाली गलौच गलौच शुरू कर दी। शवयात्रा में उस समय करीब 200 लोग थे। परिवार जनों के विरोध के बाद आरोपी वहां से चले गये। परिजनों ने दाह संस्कार के बाद पधर थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने पधर थाना में आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 34१ और 50४ के तहत मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Friday, 3 August 2012
शवयात्रा रोकने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज
मंडी। शवयात्रा को रोकने पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। जानकारी के अनुसार पधर थाना अंर्तगत डवारडू (द्रंग) निवासी अधिवक्ता दीपक आजाद ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है कि विगत 3 जुलाई को उनके ताया जयकिशन पुत्र भगतराम का आईजीएमसी शिमला में लंबी बीमारी के कारण देहांत हो गया। जिसके बाद उनकी मृत देह को देर शाम पैतृक निवास में लाया गया। सुबह जब परिवार के सदस्य अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे थे तो उनके बडे ताया उतम चंद के मोबाईल पर आरोपी भगेवान दास का फोन आया और उन्होने फोन पर कहा कि शव को शमशान घाट आम रास्ते से नहीं ले जा सकते। जब परिवार के सदस्य शवयात्रा के साथ शमशान घाट के रास्ते पर चले तो रास्ते में आरोपी अच्छर सिंह और भगवान दास ने उनका रास्ता रोक लिया और आगे जाने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि शमशान घाट को जंगल के रास्ते से ले जाओ जबकि वहां से कोई रास्ता न है। जब परिवार के सदस्यों ने उनसे गुजारिश की तो उन्होने गाली गलौच गलौच शुरू कर दी। शवयात्रा में उस समय करीब 200 लोग थे। परिवार जनों के विरोध के बाद आरोपी वहां से चले गये। परिजनों ने दाह संस्कार के बाद पधर थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने पधर थाना में आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 34१ और 50४ के तहत मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
No comments:
Post a Comment