Wednesday 1 August 2012

जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण बार रूम में आयोजित


मंडी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने बुधवार को एक सादे समारोह में शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह मुख्य अतिथी के तौर पर मौजूद थे। बार रूम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बार एसोसिएशन को संबोधित करते हुए उन्होने उम्मीद जताई कि बेंच को बार की ओर से पूर्ववत सहयोग मिलता रहेगा। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एस पी परमार ने अधिवक्ताओं की ओर से बेंच को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि न्यायलय परिसर में साफ सफाई, पार्किंग समस्या और खुले आसमान के नीचे वकालत कर रहे अधिवक्ताओं के लिए शैड का निर्माण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इससे पूर्व बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी रवि सिंह राणा, तरूण पाठक और नीरज कपूर ने नवनिर्वाचित प्रधान एस पी परमार, उप-प्रधान अनुपम भंडारी, महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया, सह सचिव प्रशांत शर्मा और कार्यकारिणी सदस्यों डीकन राणा व आशीष शर्मा को शपथ दिलवाई और उन्हे प्रमाण पत्र सौंपे। नवनिर्वाचित महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ताओं की मांगों को लेकर त्वरित कार्यवाई अ्मल में लाई जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवकता दुनी चंद शर्मा ने भी बार को संबोधित किया। शपथ समारोह कार्यक्रम के इस मौके पर जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डा. बलदेव सिंह, फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी आर के शर्मा सहित सभी न्यायिक दंडाधिकारी, न्यायवादी, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा, प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य नरेन्द्र गुलेरिया और बार एसोशिएशन के सदस्य मौजूद थे। प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देश राज ने शपथ समारोह में उपस्थित रहने पर धन्यावाद किया।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...