Saturday, 17 March 2012

जिला न्यायलय में भर्ती होंगे 9 क्लर्क


मंडी। जिला एवं सत्र न्यायलय में कलर्कों के 9 पदों को भरने के लिए 14 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी। न्यायलय ने प्रशासनिक नोटिस जारी करके इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि अदालत में कलर्कों के 9 पदों के चयन के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों में से 5 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं जबकि एक- एक पद अपंग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी श्रेणी के लिए आरक्षित है। आवेदनकर्ता अपना आवेदन जिला एवं सत्र न्यायधीश के पास कर सकते हैं। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र सत्यापित प्रमाण पत्रों सहित 31 मार्च तक उनके कार्यालय में पहुंचने चाहिए। आधे अधुरे आवेदन और निश्चित तिथी तक आवेदन न पहुंचने पर यह मान्य नहीं होंगे। उन्होने बताया कि यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में 14 अप्रैल 2012 को सुबह 9 बजे प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी। हालांकि प्रारंभिक परीक्षा में लिए गए अंक फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए नहीं गिने जाएंगे। परीक्षा के दूसरे चरण में 14 अप्रैल 2012 को ही दोपहर बाद 2 बजे से 4.30 बजे तक लिखित परीक्षा ली जाएगी। जिला एवं सत्र न्यायधीश ने बताया कि इस परीक्षा की जानकारी के लिए प्रदेश के सभी जिला एवं सत्र न्यायलयों और मंडी डिविजन के सभी न्यायिक अधिकारियों को सूचना प्रेषित की गई। इसके अलावा जिला एवं सत्र न्यायलय मंडी के सूचना पट्ट पर भी इस परीक्षा के बारे में सूचित किया गया है। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...