Thursday, 29 March 2012

वीरभद्र सिंह ने दिखाया अपना राजनैतिक कौशल


मंडी। कांग्रेस हाई कमान के निर्देश पर विशेष विमान से उतराखंड पहुंचे केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरभद्र सिंह ने जिस कुशलता से उतराखंड में उत्पन हुए राजनैतिक संशय तथा अनिश्चितता पर पूर्ण विराम लगाते हुए वहां की कांग्रेस सरकार को न केवल स्थापित किया बल्कि उसके स्थायित्व पर भी एक तरह से मोहर लगा दी। विरोध पक्ष द्वारा उतराखंड की सरकार के स्थायित्व को लेकर जो अफवाहें और भ्रामक प्रचार का सतत प्रयास हो रहा था, उस पर पूर्ण विराम लगाते हुए अपनी कूटनिती का परिचय और विभिन्न गुटों को साथ लेकर चलने की क्षमता का परिचय देते हुए उन्होने विरोध पक्ष को कडा जवाब दिया है। गौरतलब है कि उतराखंड में कांग्रेस पार्टी की नवनियुक्त सरकार के ऊपर जो संशय के बादल छाए हुए थे, उनको वीरभद्र ने अपने राजनैतिक अनुभव से हटा दिया। हाई कमान के वीरभद्र सिंह के प्रति विश्वास जताने और इस पर खरे रहने के कारण हिमाचल में उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। इससे पहले वीरभद्र सिंह हाईकमान के आदेश पर ज्वाली की सफल रैली के बाद स्पीकर पद का चुनाव करवाने उतराखंड पहुंचे थे। जिसमें उन्होने कांग्रेस के गोविन्द सिंह कुंजवाल को स्पीकर पद पर आसीन करवाया और भाजपा को कडी हार का सामना करना पडा। कांग्रेसियों ने उतराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को भी मुबारकबाद दी है। वहीं कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री रंगीला राम राव, पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पाल ठाकुर, पूर्व विधायक मस्त राम, मिल्क फैडरेशन के पूर्व विधायक चेत राम ठाकुर, पीसीसी सदस्य चंद्रशेखर, हरिन्दर सेन, हिमाचल खेत किसान मजदूर कांग्रेस के प्रवक्ता तरूण पाठक ने केन्द्रीय मंत्री को यह मामला सफलतापूर्वक निपटाने पर बधाई दी है। इन सब नेताओं ने सोनिया गांधी का आभार व्यकत किया है कि उन्होने वीरभद्र सिंह पर विश्वास जताया, जिस पर वह खरे उतरे हैं।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...