Thursday, 15 March 2012

बार एसोसिएशन ने की औद्योगिक विवाद एवं श्रम न्यायलय के नवनियुक्त पीठासीन अधिकारी राजन गुप्ता के सम्मान में बैठक आयोजित


मंडी। जिला बार एसोसिएशन ने औद्योगिक विवाद एवं श्रम न्यायलय के नवनियुक्त पीठासीन अधिकारी राजन गुप्ता के सम्मान में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह विशेष तौर पर मौजूद थे। जिला बार रूम में वीरवार को आयोजित इस बैठक में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त पीठासीन अधिकारी राजन गुप्ता ने श्रम न्यायलय में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए बार के सहयोग की कामना की। उन्होने यह बैठक आयोजित करने के लिए जिला बार एसोसिएशन का धन्यावाद किया। बार एसोसिएशन के प्रधान डी सी गुलेरिया ने न्यायधीश राजन गुप्ता का स्वागत करते हुए उन्हे जिला बार की ओर से पूर्ण सहयोग के बारे में आश्वस्त किया। एसोसिएशन के महासचिव विजय ठाकुर ने बताया कि बैठक में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश कैंथला, फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी आर के शर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक प्रवीण चौहान, कोर्ट नंबर दो राजेश चौहान, कोर्ट नंबर तीन अमरदीप सिंह, कोर्ट नंबार चार उपासना शर्मा, प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देश राज, नरेन्द्र गुलेरिया, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दुनी चंद शर्मा व पदाधिकारी मनीष भारद्वाज, आशीष शर्मा, प्रशांत शर्मा और बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...