Tuesday, 12 June 2012

एडीजे राकेश कैंथला और सीजेएम डी आर ठाकुर की पदोन्नित पर सम्मान में बैठक आयोजित


  मंडी। जिला न्यायलय में कार्यरत अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की पदोन्नति पर जिला बार एसोसिएशन ने उनके सम्मान में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने की। उन्होने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (एडीजे) राकेश कैंथला के कांगडा के जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष बनने और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) डी आर ठाकुर के फास्ट ट्रैक कोर्ट, कांगडा के पीठासीन अधिकारी के पद पर पदोन्नति पर उन्हे बधाई दी। एडीजे राकेश कैंथला और सीजेएम डी आर ठाकुर ने जिला बार एसोसिएशन की ओर से उन्हे मिले सहयोग के लिए आभार जताया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्म चंद गुलेरिया ने पदोन्नत हो कर जा रहे
न्यायधीशों की कार्यप्रणाली की तारीफ करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एसोसिएशन के सह सचिव आशीष शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी आर के शर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर दो राजेश चौहान, कोर्ट नंबर तीन अमरदीप सिंह, प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देशराज, नरेन्द्र गुलेरिया, बार एसोसिएशन के लाईब्रेरियन प्रशांत शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दुनी चंद शर्मा, एम पी सहगल, एस पी परमार, ललित कपूर सहित बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...