Tuesday 26 June 2012

वीरभद्र सिंह के खिलाफ आरोप तय करना दुर्भाग्यपूर्णः राहुल ब्रिगेड


  मंडी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ 24 साल पहले बनी हुई सीडी पर आरोप तय करना दुर्भाग्यपूर्ण है। अखिल भारतीय राहुल ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष आकाश शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस केस में सह आरोपी महेन्द्र लाल की मृत्यु हो गई है और मामले के दो मुख्य गवाह पहले ही उच्च न्यायलय में हल्फनामा दे चुके हैं कि उनकी कोई भी गवाही दर्ज न की गई है। उन्होने कहा कि ईमानदारी की प्रतिमुर्ति वीरभद्र सिंह के खिलाफ प्रदेश सरकार के दबाव में झूठा केस बनाना अन्याय संगत है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, महासचिव और विधायक सरकार को आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ बता रहे हैं। जबकि वीरभद्र सिंह का नैतिकता के आधार पर एक झूठे केस के आधार पर इस्तीफा देना बहुत बडी मर्यादा है। आकाश शर्मा ने कहा कि हाल ही में जब वीरभद्र सिंह मंडी न्यायलय के बार रूम में अधिवक्ताओं से रूबरू हो रहे थे तो उस समय भी उन्होने साफ कहा था कि अगर उन पर आरोप लगे तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होने कहा कि वीरभद्र सिंह जो कहते हैं वह कर दिखाते हैं जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...