Saturday 30 June 2012

मंडी के नवोदित बैंड की एलबम की अंतराष्ट्रीय स्तर पर लांचिंग


मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी में अब अंतराष्ट्रिय स्तर का संगीत बनना शुरू हो गया है। हाल ही में मंडी में स्थापित हुए माईक्रो हॉलीवुड स्टुडियो ने हिमाचल प्रदेश में बनी अपनी पहली एलबम को विश्व भर में रिलीज किया है। स्टुडियो ने शनिवार को शहर के ही बैंड इडियट आफ नेशन की पहली एलबम जाना है दूर कहीं का विमोचन किया। यह एलबम देश भर के सभी स्टोरस में उपलब्ध करवाई गई है। जबकि एपल आईटयूनस, नोकिया स्टोर और गुगल प्ले जैसे सभी आन लाईन स्टोरस में भी एलबम उपलब्ध है। शहर के नवोदित दो सदस्यीय बैंड इडियट आफ नेशन के गायक विनित सैनी और लीड गिटारिस्ट प्रवीण गुलेरिया ने इस  एलबम के जरीए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। एलबम के विमोचन के अवसर पर बैंड के गायक विनित सैनी ने बताया कि जैसा कि एलबम के शीर्षक से जाहिर होता है कि इसके गानों की प्रेरणा उन लोगों से मिली है जो अपनी सीमाओं को तोड कर नए मील के पत्थर स्थापित करने की इच्छा रखते हैं। एलबम के सभी 6 गीत हिन्दी में हैं। इस अवसर पर स्टुडियो के निर्देशक हरसिमरन सिंह का कहना था कि उनका सपना है कि मंडी शहर को एक दिन माईक्रो हॉलीवुड के रूप में जाना जाए। जिसके कारण उन्होने अपने स्टुडियो का नाम भी यही रखा है। उन्होने कहा कि हम हॉलीवुड उद्योग के स्तर पर स्पैशल इफैक्टस और प्रोडक्शन पर कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इससे पहले चंडीगढ में स्टुडियो की शुरूआत की गई थी। लेकिन अब उन्होने अपने शहर में ही स्थानिय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह से यह प्रोडक्शन हाऊस शुरू किया है। उन्होने कहा कि जल्द ही शहर के कलाकारों के साथ नयी एलबम रिलीज की जाएगी। उन्होने कहा कि आज रिलीज की गई एलबम का विडियो भी दो माह के भीतर रिलीज कर दिया जाएगा। एलबम के विमोचन के अवसर पर विनित सैनी के परिजन और उनके गुरू तरूण पंडित व उमेश भारद्वाज भी मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...