Monday 2 May 2011

बार एसोसिएशन ने मुख्य न्यायधीश कुरियन जोसेफ को ज्ञापन सौंपा


जिला बार एसोशिएशन ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कूरियन जोसफ को मंडी में जिला अदालत में कार्यरत एक न्यायाधीश की कार्यप्रणाली को लेकर शनिवार को शिमला में ज्ञापन सौंपा। बार एसोशिएशन के प्रतिििनधमंडल में बार एसोशिएशन के प्रधान ललित कपूर, उप्रधान रूपेंद्र सिंह,महासचिव समीर कश्यप और पूर्व प्रधान दुनी चंद शर्मा शामिल थे। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के अनुरोध पर अपना पक्ष रखने शिमला पहुंचे मंडी बार एसोशिएशन के पदाधिकारियों एसोशिएशन द्वारा पारित किए गए दो प्रस्तावों तथा समाचार पत्रों की कटिंग्स को मुख्य न्यायाधीश को सौंप कर इस विषय पर कार्रवाई की मांग की । मुख्य न्यायाधीश ने प्रतिनिधिमंडल के वार्ता के दौरान सामने आए बिंदुओं विचार करने के लिए इन्हें उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुरजीत सिंह को सौंप दिया। जिला बार एसोशिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला बार एसोशिएशन ने खुले आसमान के नीचे कड़ी धूप और बारिश में प्रेक्टिस करने से निजात दिलाने के लिए जिला कोर्ट परिसर मेेंं छत मुहैया करवाने तािा अन्य मांगों से संबंधित ज्ञापन भी मुख्य न्यायाधीश को सौंपा। उल्लेखनीय है कि मंडी जिला कोर्ट में कार्यरत एक न्यायधीश और जिला बार एसोशिएशन के सदस्यों के बीच विवाद चल रहा है और यह विवाद अभी तक सुलझ नहीं पाया है। बार एसोशिएशन दो बार प्रस्ताव पारित कर उच्च न्यायालय को प्रेषित की थी। इसी पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश ने बार एसोशिएशन मंडी के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया था। बार एसोशिएशन के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि उच्च न्यायालय इस मामले में सकारात्मक निर्णय लेगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...