Friday 13 May 2011

अधिवक्ताओं की समस्या पर बैठक बुलाई

मंडी। खुले आसमान के नीचे बैठने वाले जिला बार एसोसिएशन के अधिवकताओं के बैठने की समसया को लेकर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया ने पहल की है। जिला एवं सत्र न्यायधीश ने इस समसया को लेकर शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक तय की है। जिससे अपनी बैठने की समसया से जूझ रहे अधिवकताओं में उनकी परेशानी दूर होने की उममीद जगी है। उल्लेखनीय है कि जिला एवं सत्र न्यायलय परिसर में नए भवन के निर्माण के दौरान पुराने भवन के बरामदे में बैठने वाले अधिवकताओं को शिफट कर दिया गया था। लेकिन जिस जगह अधिवकता शिफट किए गए वहां पर कुछ जगह पर तो टिन के शैड बना दिए गए। लेकिन करीब दो दर्जन अधिवकताओं को शैड नसीब न होने के कारण उन्हे खुले आसमान के नीचे बैठ कर कार्य करना पड रहा है। भारी गर्मी, सर्दी, बरसात और आंधी-तूफान के कारण अधिवकताओं और उनके पास कार्य करवाने आए याचिकाकर्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पडता है। इस समसया के भुगत भोगी अधिवकता वीरेन्द्र, नरेन्द्र, रमा, दीपक, देशराज, मनीष कटोच, देवेन्द्र शर्मा, पुषप राज शर्मा, टी आर पठानिया, अजय ठाकुर, विक्रांत शर्मा, राजकुमार चावला, रतन लाल वर्मा, कुलदीप ठाकुर, दीपक शर्मा, गीतांजली शर्मा, शैलजा शर्मा और राजेश्वर शर्मा ने बताया कि खुले आसमान के नीचे कार्य करके न केवल उनके काम प्रभावित हो रहा है बल्कि इसका उनके सवासथय पर भी बुरा प्रभाव पड रहा है। इधर, जिला बार एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने इस समसया के बारे में शुक्रवार को बैठक होने की पुषिट की है। उन्होने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश की पहल कदमी से उन्हे इस समसया का समाधान होने की उममीद बंधी है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...