Friday 13 May 2011

जिला न्यायधीश ने दिया अधिवक्ताओं को आश्वासन


मंडी। जिला न्यायलय परिसर में खुले आसमान के नीचे बैठने को बाध्य अधिवकताओं की समसया को लेकर जिला एवं सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया ने जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदसयों के साथ बैठक की। बैठक में अधिवकताओं की मांग को जायज ठहराते हुए जिला एवं सत्र न्यायधीश ने इस संदर्भ में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि न्यायलय परिसर में खुले आसमान के नीचे प्रैकटिस करने को बाध्य अधिवकताओं की मांग को लेकर जिला एवं सत्र न्यायधीश को एक ज्ञापन दिया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला न्यायधीश ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ यह बैठक सुनिशचित की थी। जिला बार एसोसिएशन की ओर से बैठक में उपप्रधान रूपेन्द्र सिंह, महासचिव, कोषाध्यक्ष आकाश शर्मा, लाइब्रेरियन गीतांजली शर्मा, मनीष कटोच, अजय ठाकुर, देश राज शर्मा और वीरेन्द्र कुमार शामिल हुए। अधिवकताओं ने भारी गर्मी और लू के चलते खुले आसमान के नीचे कार्य करते हुए उन्हे पेश आ रही परेशानियों के बारे में जिला एवं सत्र न्यायधीश को अवगत करवाया। अधिवकताओं की समसया से वाकिफ जिला न्यायधीश ने ज्ञापन के मसौदे पर अपनी ओर से सकारात्मक भूमिका निभाने का आश्वासन दिया है। उन्होने विश्वास जताया कि इस बारे में जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोई सकारात्मक हल निकाल कर अधिवकताओं को शैड मुहैया करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि जिला न्यायलय परिसर में करीब 25 अधिवकताओं को न्यायलय परिसर में असथाई छत न होने के कारण खुले आसमान के नीचे अपनी मेज कुर्सियां लगाकर प्रैकटिस करनी पड रही है। जिससे अधिवकताओं और याचिकाकर्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...