Tuesday 31 May 2011

डिभा बावडी का असतित्व संकट में


मंडी। सदियों से अपने मीठे जल से मंडी शहर की प्यास बुझाने वाली भगवाहन मुहल्ला में सथित डिभा बावडी का असतित्व इन दिनों संकट में है। पिछले करीब एक माह से इस बावडी का जल प्रदूषित हो गया है। इस बावडी में आई खराबी को लेकर भगवाहन मुहल्ला निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुकत डा. अमनदीप गर्ग को एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में वार्ड पार्षद अलकनंदा हांडा, भगवाहन युवा मंडल के समीर कश्यप, यशकांत, धीरज, कुलदीप, पंकज और सथानिय भगवाहन मुहल्ला निवासी शामिल थे। भगवाहन युवा मंडल के सचिव योगेश मोदगिल ने बताया कि बावडी के पानी का प्रयोग लोग पीने और खाना बनाने में करते थे। लेकिन पानी प्रदूषित होने से सथानिय लोगों को भारी समसया का सामना करना पड रहा है। सथानिय निवासियों का कहना है कि बावडी के आसपास के क्षेत्र में नगर परिषद के सौन्दर्यीकरण के नाम पर निर्माण से हुई छेडछाड के कारण यह पानी प्रदूषित हुआ है। नगर परिषद ने बावडी के लिए बनाई गई पुरातन सीढियों को तोड कर बावडी के आसपास के क्षेत्र को बुरी तरह से खनन करके एक विशालकाय डंगा निर्मित कर दिया है। जिससे बावडी के ऊपर से बहने वाली नाली और साथ ही बनाए गए सिवरेज के टैैंक का पानी बावडी में मिलकर इसे प्रदूषित कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में संकट से गुजर रही ऐतिहासिक डिभा बावडी को बचाने के लिए गुहार लगाई है। इधर, उपायुकत डा अमनदीप गर्ग ने ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए सिंचाई एवं जन सवासथय विभाग के कार्यकारी अभियंता को शीघ्रता से डिभा बावडी का निरिक्षण करने और समसया का पता लगाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होने प्रतिनिधिमंडल को जल्द से जल्द इस समसया के निवारण के लिए आश्वासन दिया है। उन्होने इसके लिए उचित राशि भी मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...